आवाज़ ए हिमाचल
संगड़ाह। जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के तहत एक 15 वर्षीय नाबालिग (Minor) से पहले अपहरण (kidnapped) कर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही नाबालिक युवती को भी ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के अलावा आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिनों का पुलिस रिमांड मिला है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती 13 जनवरी को घर से अचानक लापता हो गई थी। 2 दिन की तलाश के बाद परिजनों ने 15 जनवरी को पुलिस थाना रेणुका जी में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी भेड़ पालक का सहायक है। आरोपी मोबाइल रिचार्ज के बहाने 15 वर्षीय किशोरी के घर आता जाता रहता था। जिससे दोनों के बीच जान पहचान हो गई थी।
13 जनवरी को आरोपी बहला-फुसलाकर युवती को अपने साथ ले गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी। मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद पुलिस ने उत्तराखंड के रहने वाले आरोपी युद्धवीर को गिरफ्तार किया। वहीं 15 वर्षीय युवती को भी उत्तराखंड से वापस घर पहुंचाया। पहले आरोपी के खिलाफ 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट को शामिल कर दिया है। डीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने बताया कि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। उधर परिजनों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया।