आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हिमाचल के दस खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार बीडीओ सुरेंद्र कुमार को बालीचौकी मंडी, ओम पाल को धर्मशाला, सुशील कुमार अंब, हरी चंद अत्री बमसन, राजेश्वर भाटिया सुजानपुर टीहरा, प्रियंका निदेशक एवं मिशन मैनेजर कुल्लू, चेत राम सदर मंडी, ओम प्रकाश सलूनी चंबा, जगदीप सिंह नारकंडा और कुलवंत सिंह को चौंतरा मंडी स्थानांतरित किया गया है।
अभियोजन विभाग ने दो अतिरिक्त जिला न्यायवादी सहित 11 उप जिला न्यायवादी के तबादला आदेश जारी किए हैं। सुधीर शर्मा को जिला न्यायवादी तैनाती जबकि कृष्ण सिंह को जिला न्यायवादी कार्यालय सिरमौर, देवेंद्र चंदेल को उप जिला न्यायवादी कार्यालय नालागढ़, संदीप शर्मा, अजय ठाकुर, राजरानी और सोहम कौशल को जिला न्यायवादी कार्यालय कांगड़ा, नितिन शर्मा को जिला न्यायवादी कार्यालय मंडी, पंकज धीमान को जिला न्यायवादी कार्यालय चंबा, अनुज शर्मा को जिला न्यायवादी कार्यालय कुल्लू और कपिल मोहन गौतम को जिला न्यायावादी कार्यालय सोलन में तैनाती दी है। इसके अलावा अनुज वर्मा अतिरिक्त जिला न्यायवादी को सतर्कता मुख्यालय और अतिरिक्त जिला न्यायवादी यशपाल शर्मा को महिला आयोग में तैनाती दी है।