हिमाचल में 1 साल में 20,000 सरकारी नौकरियां, जनवरी से महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपए  

Spread the love
  • एक साल में किया व्यवस्था परिवर्तन, 4 साल में हिमाचल को बनाएंगे आत्मनिर्भरः मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री ने की दूध का खरीद मूल्य 6 रुपए बढ़ाने तथा जनवरी, 2024 से गोबर खरीद योजना शुरू करने की घोषणा

 

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, धर्मशाला। वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित ‘व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ राज्य स्तरीय समारोह के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों की सरकार है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों सहित हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने लाहौल-स्पिति जिला की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को जनवरी माह से 1500 रुपए की राशि देने की घोषणा की और कहा कि सरकार निकट भविष्य में सभी महिलाओं के साथ किया गया वादा निभाएगी। जिन महिलाओं को अभी 1100 रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं, उन्हें भी अगले वर्ष से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष से विधवा महिलाओं के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा भी की। उन्होंने दूध का खरीद मूल्य 6 रुपए बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनवरी, 2024 से गोबर खरीद योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों की समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

 

 उन्होंने जनवरी से 2 लाख 37 हज़ार एकल, विधवा, बुजुर्ग व अन्य पात्र महिलाओं की वर्तमान पैंशन 1100 से बढ़ाकर 1500 रुपए मासिक करने का भी ऐलान किया। सुक्खू ने रोजगार की गारंटी की दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले एक साल में 20 हजार सरकारी नौकरियां देने का बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अनगिनत अवसर सरकार उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ने नौकरियों का पिटारा खोलते हुए कहा कि मार्च 2024 तक 2061 वन रक्षक, 1230 पुलिस आरक्षी, 5000 पंप ऑप्रेटर व मल्टी पर्पज वर्कर्ज, 975 पटवारी भर्ती किए जाएंगे। 6 हजार जेबीटी, टीजीटी, लैक्चरर की बैचवाइज भर्ती होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2020 में लिए गए 2.27 लाख युवाओं के जेएओ आईटी पोस्ट कोड 817 के एग्जाम का रुका रिजल्ट एक माह में घोषित कर उन्हें नौकरी देगी। सीएम ने कहा कि जनवरी से मिल्क फैडरेशन के जरिए दूध उत्पादकों से 31 रुपए की बजाय 37 रुपए किलोग्राम दूध खरीद होगी यानी समर्थन मूल्य 6 रुपए बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए बजट में प्रावधान होगा। सुक्खू ने नई सोलर योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार अपनी 6 कनाल या 3 बीघा जमीन सोलर प्लांट के लिए देने पर लोगों को 20 हजार रुपऐ प्रति माह या 2.40 लाख रुपए सालाना देगी। कहा कि अगले 4 वर्ष में सरकार चुनाव के समय जनता को दी सभी गारंटियों को न केवल पूरा करेगी बल्कि आम जनता के लिए कई नई योजनाएं लेकर आएगी।

सुखु ने कहा कि जयराम ने 5 साल आंख मूंदकर सरकार चलाई। पूर्व सरकार ने चुनाव जीतने के लिए 2022 में 14 हजार करोड़ कर्ज लिया जिसका भार उनकी सरकार ढो रही है। उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र में आपदा राहत प्रस्ताव पर साथ न देने के लिए जयराम सरकार को खूब कोसा। साथ ही आपदा में हिमाचली हितों की रक्षा न करने के लिए 3 भाजपा सांसदों पर भी फिर से सवाल उठाए।

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण अगले माह से : मुख्यमंत्री ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार को लेकर पंजाब केसरी द्वारा पूछे सवाल पर कहा कि राहत व पुनर्वास की रिपोर्ट अगले एक माह में आ जाएगी जिसके बाद भूमि अधिग्रहण शुरू होगा। साथ ही कांगड़ा जिले में जल्द ही फूड व जूस प्रोसैसिंग का बड़ा उद्योग सरकार लगाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *