शिक्षा विभाग ने पात्र बच्चों का आधार बैंक खातों से लिंक करने के दिए निर्देश
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में साइबर ठग अब स्कॉलरशिप हड़पने के लिए जाल बुन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिक्षा विभाग के ध्यान में आया है, जिसमें एक संस्थान को फेक कॉल करके छात्रों के आधार, मोबाइल, बैंक खातों और शैक्षणिक दस्तावेज इत्यादि की जानकारी मांगी गई। मगर, संस्थान ने यह जानकारी नहीं दी और शिक्षा विभाग के ध्यान में मामला लाया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल और हेडमास्टर को निर्देश दिए कि किसी भी फेक कॉल पर बच्चों की जानकारी साझा न करें। यह जानकारी केवल विभाग द्वारा दी गई ऑफिशियल ईमेल पर ही शेयर की जाए। अपने लेटर में शिक्षा विभाग ने स्कॉलरशिप के लिए पात्र बच्चों को उनका आधार नंबर बैंक खाते के साथ लिंक करने के लिए जागरूक करने को बोला है, क्योंकि 13091 बच्चों को आधार नंबर बैंक खातों से लिंक नहीं होने की वजह से 2022-23 की स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है।
इनमें पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 5822 छात्रों तथा प्री-मैट्रिक छात्रवृति 7269 बच्चों की तय है। यह बच्चों को तब मिलेगी, जब इनके बैंक खातों से आधार नंबर लिंक होंगे। विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम के तहत छात्रों को अधिकतम एक लाख रुपए तक की छात्रवृति देने का प्रावधान है।