आवाज़ ए हिमाचल
04 अगस्त । सरकार के जोर देने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में लोग कोविड वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । परिणामस्वरूप 27 दिन में कुल पॉजिटिव आए मामलों में आधे से ज्यादा वह थे जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 27 दिन के दौरान 5 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कुल 3519 मामले सामने आए जिनमें से 2200 ऐसे लोग थे जिन्होंने एक भी डोज नहीं ली थी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोविड पॉजिटिव मामलों पर किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि जिन लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ है वे कम संख्या में और जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है वे ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं।
कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों में 849 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 378 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं। उन्होंने कहा कि 92 लोग ऐसे पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके बारे में वैक्सीनेशन संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।