आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कुल्लू से करीब 3 किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर परिसर से सरकारी सिविल सप्लाई का 42 टन चावल बरामद किये है। विजिलेंस की टीम ने अचानक वैष्णो माता देवी मंदिर परिसर में रेड की। इस दौरान टीम ने 850 बैग चावल बरामद किए। एक बैग में 50 किलो चावल मिले।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस कुल्लू की टीम को सूचना मिली थी कि माता वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी मात्रा में सरकारी सिविल सप्लाई का राशन डंप किया गया है। लिहाजा सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश दी और 50 किलोग्राम के 850 बैग चावल के बरामद किए। बताया जा रहा है कि यह राशन सिविल सप्लाई पांगी डिवीजन के लिए जाना था, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में मंदिर में चावल की खेप बरामद होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। 42 टन चावल पीडीएस (PDS) के तहत सिविल सप्लाई के थे, ये खेप चंबा के पांगी डिवीज़न भेजी जानी थी।
विजिलेंस की टीम जांच में जुट गई है कि मंदिर परिसर में इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी सप्लाई का राशन कैसे पहुंचा। इसके पीछे कौन-कौन अधिकारी व डिपो होल्डर जुड़े है और कितने लोग शामिल हैं। विजिलेंस ने कुल्लू थाने में मामला दर्ज कर लिया है।