आवाज़ ए हिमाचल
22 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है,जबकि 1604 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 449, सोलन 189, मंडी 144, शिमला 138, हमीरपुर 131, ऊना 128, बिलासपुर 119, सिरमौर 128, कुल्लू 87, चंबा 52, लाहौल-स्पीति में 27 और किन्नौर में 12 नए मामले आए हैं। बिलासपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी और तीन साल के बच्चे के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
कांगड़ा जिले में चार, मंडी पांच, शिमला चार, सिरमौर दो, सोलन और बिलासपुर के एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। हमीरपुर में 11 वर्षीय बच्ची समेत तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82876 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 11859 हो गए हैं। अब तक 69747 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1241 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 613, चंबा 252, हमीरपुर 929, कांगड़ा 2663, किन्नौर 167 , लाहौल-स्पीति 274, कुल्लू 274, मंडी 993, शिमला 1264 , सिरमौर 1019, सोलन 2182 और ऊना जिले में 1030 पहुंच गई है। 24 घंटों में 689 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 8189 सैंपल लिए गए।
कुल्लू की जां पंचायत में बिना कोविड रिपोर्ट नो एंट्री
ग्राम पंचायत जां में बाहरी व्यक्तियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। पंचायत ने स्थानीय लोगों के लिए मास्क पहनना भी जरूरी किया है। सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा। पंचायत में कोई भी बिना मास्क के पाया गया तो 100 रुपये जुर्माना लगेगा। दूसरी बार यह जुर्माना 500 रुपये होगा। पंचायत में नए किरायेदार के आने पर उसे 10 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। नियमों का पालन नहीं करने पर 1000 रुपये का जुर्माना और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना वसूलने का अधिकार पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य और पंचायत सचिव को होगा। पंचायत का यह निर्णय 24 अप्रैल से लागू होगा।
शुक्रवार से से मंदिर बंद, शनिवार से दो दिन बाजार बंद
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार से प्रदेश के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। मंदिरों के अंदर कोई श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे। हालांकि मंदिरों के पुजारी हर दिन की तरह सुबह-शाम देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करेंगे और भोग अर्पित करेंगे। उधर शनिवार और रविवार को प्रदेश के सभी बाजार बंद रहेंगे। हालांकि दवा, दूध, फल, सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी।