आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। हिमाचल में रिकवरी रेट फिर बढ़ रहा है, लेकिन उसके बावजूद सक्रीय मामले वहीं के वहीं टीके हुए हैं। करीब 10 दिनों से एक्टिव मरीज राज्य में 1200 तक ही हैं। ऐसे में लोग ठीक तो हो रहे हैं, बावजूद इसके नए मरीज भी वैसे ही मिल रहे हैं। कुछ जिलों ने हिमाचल की चिंता बढ़ाई है। यहां पर कोरोना की नई चेन बनती दिख रही है। राज्य का रिकवरी रेट 97.73 फीसदी पहुंच गया है। हिमाचल में एक्टिव मरीज 1200 के करीब है। यह आंकड़ा करीब 10 दिनों से यही बना हुआ है। ऐसे चंबा जिला में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं।