आवाज़ ए हिमाचल
बिट्टू सुर्यवंशी,धर्मशाला
23 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड इस बार अपनी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च की बजाए अप्रैल माह में करवाने जा रहा है। हालांकि इसके अलावा नॉन बोर्ड परीक्षाएं मार्च में ही करवाई जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्कूली छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है जिसके बाद स्कूली बच्चों को आॅनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही हैं ,मगर इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश के कुछ ऐसे क्षेत्रों में जहां पर इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण बच्चों की आॅनलाइन पढ़ाई नहीं हो पाई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इस तरह अब हर वर्ष की बजाए एक माह आगे अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल फाइनल किया गया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नॉन बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह में ही आयोजित करवा ली जाएगी, जबकि प्रैक्टिकल भी निर्धारित शेड्यूल के तहत करवाए जाने की योजना है,तांकि समय में अधिक संख्या में छात्र परीक्षा केंद्र में एकत्रित न हो सके ।
ReplyForward
|