आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 23 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर चार मापी गई। जिला शिमला सहित किन्नौर, सोलन सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 9:58 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार मापी गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेश ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र शिमला जिले के सेरी मझली में 31.35 उत्तर के अक्षांश और 77.75 पूर्व के देशांतर और सात किमी की गहराई पर स्थित था। लोगों ने झटके महसूस किए लेकिन अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है।