आवाज़ ए हिमाचल
24 मई । अब लोग घर बैठकर भी कोरोना के टेस्ट कर सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से लॉन्चिंग के बाद सूबे में इसकी व्यवस्था होगी। आईसीएमआर ने सेल्फ टेस्टिंग किट लांच की है। घर पर इस किट से टेस्ट करने के बाद भी अगर सिंप्टोमेटिक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है। इसके लिए एक एप भी डाउनलोड करना पड़ेगा ।
पॉजिटिव और निगेटिव के नतीजे उस पर भी दर्शाए जाएंगे। आईसीएमआर ने मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड की ओर से निर्मित कोविड सेल्फ टेस्टिंग किट एंटीजन एलएफ डिवाइस को अपनी मंजूरी दे दी है। यह एक कोविड-19 ओवर-द-काउंटर एंटीजन टेस्टिंग किट है। इसे कोविसेल्फ पैथकैच कोविड-19 ओटीसी एंटीजेन एलएफ डिवाइस के नाम से निकाला है।