आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली, 13 अप्रैल। हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भाजपा से इस्तीफा देने वाले सोलन के भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उनके साथ कुछ और स्थानीय नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। जयराम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है।
हरमेल धीमान ने बुधवार सुबह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन मौजूद थे।
हरमेल धीमान बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं, जिनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल है।
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हरमेल धीमान ने कहा, “भाजपा की नीतियों से तंग आकर मैं आज खुशी से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं, ‘आप’ की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे।”