हिमाचल में बागवान भयभीत, सरकार दिखा रही दादागिरी: बलबीर वर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन पीक पर है ऐसे में प्रदेश में सियासत भी गर्म है। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता और चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलवीर वर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए प्रदेश सरकार पर बागवानों के बीच भय का माहौल उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। बलबीर वर्मा ने प्रदेश सरकार पर दादागिरी चलाने और बगैर तैयारी के प्रदेश में वजन के हिसाब से सेब बेचने के फैसले को लागू करने की बात कही।

भाजपा प्रवक्ता और विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के बागवानों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है और बागवान सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि सेब के ऊपर सरकार प्रदेश में दादागिरी कर रही है और लोगों को धमकाने का काम कर रही है। बलबीर वर्मा ने कहा कि एक तरफ मौसम की मार से सेब मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है तो वहीं दूसरी ओर बागवान मंडियों के बाहर ही सेब बेचने को मजबूर हो गया है।

उन्होंने पराला मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पराला जैसी बड़ी मंडी में भी बागवानों को मंडी के बाहर सेब बेचने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग सेब बेचने बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश की मंडियों के बंद होने का संशय बना हुआ है, जिससे बागवान भयभीत हैं।

बलवीर वर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना तैयारी के बागवानों पर यह फैसला थोप दिया और यूनिवर्सल कार्टन समेत मूलभूत व्यवस्था नहीं की। बलवीर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों को इस निर्णय के बारे में समझा नहीं पाई और स्थिति ये है कि प्रदेश में मंडियों के बंद होने का संशय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *