हिमाचल में बनी 13 दवाइयों के सैंपल फेल

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन। हिमाचल में बनी 13 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में बनी कुल 45 दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें प्रदेश में बनी 13 दवाइयां शामिल हैं। राज्य ड्रग विभाग ने उक्त उद्योगों पर कार्रवाई शुरू करते हुए बाजारों से दवाइयों के स्टॉक रिकॉल करने के आदेश कर दिए हैं। सी.डी.एस.सी.ओ. ने देशभर से कुल 1330 दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे थे, जिसमें से 1285 दवाइयां सुरक्षा मानकों पर खरी उतरीं, जबकि 45 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए। राज्य ड्रग विभाग ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उन सभी उद्योगों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनके सैंपल फेल हुए हैं। प्रदेश दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि इन सभी उद्योगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और ड्रग इंस्पैक्टरों को उद्योगों में जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने से दवाइयों की गुणवत्ता की जांच होती है, इसलिए सैंपल भरे जा रहे हैं।

सी.डी.एस.सी.ओ. से मिली जानकारी के अनुसार यू.एस.वी. उद्योग बद्दी की दवा मेथिलकोबालामिन/अल्फा लिपोइक एसिड का बैच नंबर 28021831, टी.एंड जी. मैडिकेयर उद्योग कुंजहाल बद्दी की दवा पैरासिटामोल टैबलेट का बैच नंबर टीजीटी05212515, वोकॉर्ड उद्योग कुंजहाल बद्दी की दवा एमिट्रिप्टीलिन हाईड्रोक्लोराइड 12.5 एमजी का बैच नंबर डी2050026, मेडिवैल बायोटैक बद्दी की दवा अमोक्सिसिलिन टैबलेट का बैच नंबर एमबीटी22020, मैक्सटार बायोजेनिक उद्योग मलकुमाजरा नालागढ़ की दवा विटामिन डी-3 का बैच नंबर एमयूटीबीसी2101, प्लेना रेमेडिस उद्योग बद्दी की दवा आईवरमेक्टिन 12एमडी का बैच नंबर पीएनटी3940डी, ए.एन.जी. लाइफ साइंस उद्योग नालागढ़ की दवा पैरासिटॉमोल टैबलेट का बैच नंबर बीटीपीएम110, पुष्कर फार्मा कालाअंब की दवा जैंटामीसिन इंजैक्शन का बैच नंबर वीजीटीओ-108ए, थियोन फार्मास्यूटिकल्स उद्योग की दवा इंट्राकोनाजोल कैप्सूल, प्लेना रेमेजिस उद्योग बद्दी की दवा सोडानेट-500 का बैच नंबर पीएनटी5806, नवकार लाइफ साइंस उद्योग बद्दी की दवा युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड 300 का बैच नंबर टीएफ2037ए, नवकार लाइफ साइंस उद्योग बद्दी की दवा पैरासिटामोल का बैच नंबर टीडी2030बी और बायोजैनेटिक ड्रग्स उद्योग बरोटीवाला की दवा पोलीडीमेथील सिलोक्सेन का बैच नंबर 010122-बीटीएन13 का सैंपल फेल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *