आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से धीरे-धीरे मौत से लेकर संक्रमितों के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोविड से दो मौतें हुई। इसमें दोनों मौतें शिमला से ही हुई है। इसमें एक 55 साल व दूसरी 36 साल की महिला ने दम तोड़ा है। संक्रमित मरीजों के 126 मामले सामने आए।
बिलासपुर में 12, चंबा में 30, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 12, किन्नौर में 0, कुल्लू में 2, लाहुल-स्पीति में 0, मंडी में 31, शिमला में 26, सिरमौर में 0, सोलन में 5, ऊना में एक नया मामला सामने आया। कुल मिलाकर शुक्रवार को 126 मामले कोविड के नए सामने आए। सक्रिय मामले इस दौरान 1136 रह गए है। राज्य के जिलों में अब सक्रिय मामले 250 से कम हो गए है।