26 जनवरी: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद हालात अभी सामान्य नहीं हो पाए हैं और अब एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार रात से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। 27 जनवरी को चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।
लगातार बर्फबारी के चलते प्रदेश में 832 सड़कें बंद हैं, जिनमें मनाली-लेह, आनी-कुल्लू और शिमला-रामपुर एनएच शामिल हैं। 1,942 बिजली ट्रांसफार्मर और 245 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं, जिससे कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। रोहतांग दर्रा, लाहौल और मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी है। कुल्लू में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की आशंका जताई गई है।
मनाली-केलांग मार्ग को अटल टनल के जरिए सिंगल लेन में बहाल किया गया है। केलांग, सिस्सू और जिस्पा में फंसे 200 से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं शिमला-किन्नौर संपर्क अभी भी कटा हुआ है और नारकंडा रविवार को पूरे दिन बंद रहा।
ठंड का प्रकोप जारी है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -7.9 और ताबो में -10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा।
ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शिमला, मनाली और चायल में ट्रैफिक जाम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।