आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 28 जून। देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 94 मामले सामने आए।
प्रदेश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 94 मामले सामने आए। बिलासपुर से 2, चम्बा 8, हमीरपुर 3, कांगड़ा 35, किन्नौर 3, कुल्लू 2, लाहौल-स्पीति 10, मंडी 12, शिमला 12, सिरमौर 3, सोलन 1 और ऊना जिले से 3 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में 367 एक्टिव मामले हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कांगड़ा में सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यहां ज्यादा मामले आ रहे हैं। 27 मई के बाद मामलों में इजाफा हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2,85,836 पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 2,81,328 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 4122 लोगों की मौत हुई है।