सेना भर्ती नियमों में संशोधन पर युवाओं का फूटा गुस्सा, पीएम के होर्डिंग फाड़े, कई जगह की तोड़-फोड़
आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 16 जून। अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती के फैसले का हिमाचल प्रदेश में जोरदार विरोध हो रहा है। वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला में रोड शो से ठीक पहले युवाओं ने कांगड़ा के गगल, हमीरपुर व मंडी जिले में जमकर उग्र प्रदर्शन किया। कई जगह पुलिस से धक्कामुक्की व नोकझोंक भी हुई।
वहीं, मंडी के सेरी मंच पर युवाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने कांगड़ा के गगल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा युवाओं को समझाते रहे और प्रदर्शन बंद करने को कहा। लेकिन प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस व युवाओं में धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने युवा कांग्रेस जिला कांगड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकू सहित सैंकड़ों युवाओं को हिरासत में भी लिया। जिला कांगड़ा में विभिन्न जगह पर प्रदर्शन पर रहे करीब 80 युवकों को दो बसों में शाहपुर थाने लाया गया, जबकि एक बस में युवाओं को कोटला चौकी भेजा गया है।
उग्र प्रदर्शनकारियों ने रोड शो के लिए लगाए गए पीएम मोदी के होर्डिंग भी फाड़ दिए। भर्ती नियमों में बदलाव के फैसले से गुस्साए युवाओं ने कई जगह तोड़फोड़ भी की।