आवाज ए हिमाचल
30 जून। हिमाचल में मानसून पहली जुलाई से दस्तक देगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की और से इस संबंध में पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य में दो और तीन जुलाई को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मैदानी इलाकों समेत मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होगी। इसके अलावा पहाड़ों में हिमपात की भी चेतावनी जारी हुई है। राज्य में पांच जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में पहली से पांच जुलाई तक बारिश-तूफान का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, दो और तीन जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ का यलो अलर्ट जारी किया गया है।