आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । दवाइयों का सॉल्ट चीन नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में ही तैयार हो सकेगा। नालागढ़ के पलासड़ा में एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट उद्योग स्थापित होगा। इस उद्योग के स्थापित होने के बाद यह देश का पहला एपीआई उद्योग होगा। गुजरात के उद्योगपति ने जमीन के लिए आवेदन किया था जिस पर उद्योग विभाग ने उन्हें 342 बीघा जमीन की प्रोविजनल अलाटमेंट कर दी गई है।
850 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश का यह पहला उद्योग होगा जिसमें एंटीबायटिक दवाइयों का सॉल्ट तैयार होगा। अभी तक दवा उद्योग के लिए कच्चा माल चीन से आता था लेकिन अब यहां पर एपीआई उद्योग खुलने से जहां बीबीएन के दवा निर्माताओं को सीधा लाभ होगा । वहीं देश के अन्य दवा निर्माता कंपनियों को भी बाहर से कच्चा माल नहीं मंगवाना पड़ेगा।