आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब/मंडी। हिमाचल में सड़क हादसे लगातर बढ़ रहे हैं। ताजा मामले सिरमौर और मंडी जिला से सामने आए हैं। इन हादसों में एक की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां पांवटा-देहरादून रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान पांवटा निवासी अमन के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और उसने गलत दिशा में जाकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरा मामला मंडी जिला से सामने आया है। यहां बुधवार को पर्यटन नगरी पराशर में एक निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कमांद चौकी की टीम मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि निजी वाहन के माध्यम से 5 लोग कुल्लू जिला के बजौरा से पर्यटन नगरी पराशर घूमने जा रहे थे। पराशर से डेढ़ किलोमीटर पीछे इन लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना करीब दोपहर 12 30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में गाड़ी में सवार सभी पांचों लोग जख्मी हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस व कमांद पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कमांद पहुंचाया। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।