आवाज़ ए हिमाचल
27 अक्टूबर।हिमाचल में थियेटर, सिनेमाहाल और मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी गई है। एसओपी के मुताबिक छह फीट की पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी होगी। यह दूरी बाहर-भीतर सब जगह जरूरी होगी। फेस कवर और मास्क का पहनना जरूरी है। हैंड सैनिटाइजर अगर टच फ्री मोड में हों तो अच्छे रहेंगे। इन्हें एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर रखना जरूरी होगा। थूकना मना है। सभी को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना होगा।आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। सिनेमाहाल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को नहीं बैठाया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच फिल्मों के प्रदर्शन के लिए एसओपी जारी किया है। प्रधान सचिव सूचना एवं जनसंपर्क जेसी शर्मा ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की प्रदर्शनी नहीं लगाई जा सकेगी। फिल्मों से संबंधित गतिविधियां जैसे सिनेमा, थियेटर, मल्टीप्लेक्स आदि को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही संचालित किया जा सकेगा। राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी फील्ड असेसमेंट के हिसाब से अतिरिक्त उपायों को अपनाएंगे।