हिमाचल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत,254 नए मामले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 अगस्त।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा में 80 वर्षीय महिला व 80 वर्षीय पुरुष और जिला शिमला में 63 वर्षीय महिला ने दाम तोड़ा है। उधर, प्रदेश में कोरोना के 254 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामले 2077 पहुंच गए हैं। इसमें मंडी में 462, कांगड़ा में 380, चंबा में 278 शिमला में 268, हमीरपुर में 270, बिलासपुर में 125, सोलन में 55, लाहौल-स्पीति में 31, किन्नौर में 38, ऊना में 24 और सिरमौर में 26 मामले शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3566 पहुंच गया है।


उधर, प्रदेश ने कोरोना वैक्सीन लगाने में लंबी छलांग लगाई है। 95.1 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन करने के बाद हिमाचल प्रदेश देश के तमाम राज्यों में पहले स्थान पर बना हुआ है। 55.22 लाख आबादी में से 52,50,505 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहली डोज लगाई जा चुकी है। 73 फीसदी टीकाकरण के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। कई राज्य रेड जोन में हैं। देश के आठ राज्य तो ऐसे हैं, जहां 50 फीसदी आबादी भी वैक्सीनेट नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *