हिमाचल में जानलेवा बारिश लील गई 12 जिंदगियां

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल में बारिश के रेड अलर्ट के बीच रविवार को बारिश ने 12 लोगों की जान ले ली, जबकि तीन लापता हो गए। इनमें से तीन मौतें शिमला जिला के कुमारसैन की मधावनी पंचायत के पनेवली गांव में घर के ऊपर मलबा गिरने से हुई हैं, जबकि शिमला के रझाना में भी घर के ऊपर मलबा गिरने से एक युवती की मौत हुई है, जबकि एक बुजुर्ग महिला लापता है। इसी तरह ठियोग के बांगड़ा गांव में दो लोग अपनी जान गंवा बैठे, वहीं जुब्बल में एक तथा शिमला शहर में भी एक मौत दर्ज की गई। इसके अलावा श्रीखंड में लापता हुए मध्यप्रदेश के दो श्रद्धालुओं के शव भी रविवार को बरामद कर लिए गए हैं। वहीं भू-स्खलन के कारण एक मौत चंबा जिला की ग्राम पंचायत मलूहीं में हुई है। भू-स्खलन के कारण ही कुल्लू जिला के लंकाबेकर में भी एक महिला की मृत्यु हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में तीन लोग अभी लापता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हुई भारी बारिश के कारण 11 घर पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि कई घरों में मलबा घुस गया है। प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़-भूस्खलन की कई घटनाएं पेश आई हैं।

शिमला-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग- 205 पर घंडल के पास बने लोहे के ब्रिज के नीचे भू-स्खलन हो रहा है, जिस कारण पुल पर यातायात एकतरफा चलाया जा रहा है। शिमला पुलिस ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। मंडी और कुल्लू जिला में कई गाडिय़ां खिलौने की तरह ब्यास और पार्वती नदी में बह गईं। प्रदेश भर में नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण शिमला से मंडी-हमीरपुर-कांगड़ा के लिए हाईवे और अन्य सडक़ों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। उधर, प्रदेश में बाढ़ से उपजे हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और हरसंभव का मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *