आवाज ए हिमाचल
19 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट जल्द लागू होगा। राज्य सरकार एक्ट में प्रस्तावित जुर्माने को कम करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बारे में मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला होगा। अभी तक राज्य ने इस एक्ट को लागू नहीं किया है। इस कारण यहां यातायात नियंत्रण, नियमन से जुड़े पुराने प्रावधान ही क्रियान्वित किए जा रहे हैं।
शिमला में सोमवार को जयराम ठाकुर सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की आशंका वाले क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट पहले चिन्हित किए जाएं। हादसा होने के बाद चिन्हित न किए जाएं। पहले सड़क सुरक्षा को लेकर एक सप्ताह का अभियान चलाया जाता था। अब ये एक महीने तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली को भी रवाना किया।