आवाज़ ए हिमाचल
10 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें जिला शिमला के दो, जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में एक -एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा अब 4344 पहुंच गया है। गुरुवार को 7375 सैंपल हुई, जिसमें 547 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 618 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब 4344 कोरोना सक्रिय मामले हैं।
जिला हमीरपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू
उधर, पुलिस विभाग ने जिला हमीरपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह भर्ती कोरोना के चलते रुकी हुई थी। इस कारण जिला हमीरपुर के जिन उम्मीदवारों का पीएसटी और पीईटी उक्त तथ्यों के चलते आयोजित नहीं की गई। पुलिस ने जानकारी दी है कि उम्मीदवार संबंधित रेंज और जिला पुलिस मुख्यालय के कार्यालय में अपनी पीएसटी और पीईटी की निर्धारित तिथि समय और स्थान की पुष्टि करा सकते हैं। जिला ऊना में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।