आवाज़ ए हिमाचल
25 मार्च।हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 74 वर्षीय जूही देवी निवासी शांगचन को दोपहर करीब दो बजे बराधा स्वास्थ्य उपकेंद्र में कोरोना का टीका लगाया गया। करीब 45 मिनट रुकने के बाद बुजुर्ग महिला दोपहर 2:45 बजे उसी गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ रवाना हुई।इस दौरान रास्ते में महिला ने किसी रिश्तेदार के घर में दोपहर का भोजन किया और अपने घर के लिए रवाना हो गई। शाम 5:10 बजे महिला को सीएचसी जरी लाया गया, जहां उसे मेडिकल अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कुल्लू को दी गई। सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम मौके पर रवाना कर दी है, जो महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी। सीएमओ ने कहा कि बराधा स्वास्थ्य उपकेंद्र में 24 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।