आवाज़ ए हिमाचल
08 मई।हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 37 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में 14, शिमला छह, मंडी पांच, हमीरपुर चार, सोलन तीन, ऊना और चंबा में दो-दो, बिलासपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 4248 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा जिले में 1261, मंडी 686, सोलन 403, हमीरपुर 351, शिमला 331, बिलासपुर 302, चंबा 248, ऊना 160, सिरमौर 352, कुल्लू 117, किन्नौर 22 और लाहौल-स्पीति में 15 नए मामले आए हैं। आरटीओ हमीरपुर दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आरटीओ इससे पूर्व अक्तूबर 2020 में भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पिछले वर्ष अक्तूबर माह में पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था। इस दौरान वे कोरोना की जंग जीत कर दोबारा ड्यूटी पर लौट आए थे। शनिवार को आई आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में वह फिर से संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा एचआरटीसी हमीरपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के अधीक्षक समेत आठ कर्मचारी पॉजिटिव, वन्य जीव संरक्षण विभाग के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव और हमीरपुर व्यापार मंडल के प्रधान भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पांच मई को यह सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आई है।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 128330 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 94586 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 31893 हो गए हैं और 1817 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2342, चंबा 1530, हमीरपुर 2350, कांगड़ा 8780, किन्नौर 349, कुल्लू 788, लाहौल-स्पीति 311, मंडी 3627, शिमला 2983, सिरमौर 2978, सोलन 4128 और ऊना जिले में 1727 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 3007 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 18725 लोगों के सैंपल लिए गए।