आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस आगामी 27 जुलाई से युवा बेरोजगार यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा की शुुरूआत धर्मशाला से की जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को दिल्ली में ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी और युवाओं को साथ में जोड़कर उनके रोजगार की लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और युवा रोजगार न मिलने से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अग्निवीर का भी मुद्दा बहुत गरम है क्योंकि पूरी भारतीय फौज में 4 प्रतिशत योगदान हिमाचल का होता है, ऐसे में अग्निवीर योजना को लेकर भी प्रदेश के युवाओं में बहुत नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता विधायक विक्रमादित्य सिंह, एआईसीसी के सचिव रघुवीर सिंह बाली के साथ ही आश्रय शर्मा, अभिषेक राणा युवा रोजगार यात्रा में सम्मिलित रहेंगे। इसके साथ ही सीनियर लीडरशिप पूरा सहयोग करेगी।
शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बहुत काम किया और हर जहां जाते हैं, उन्हीं का काम मिलता है, उन्हीं का पत्थर मिलता है। भाजपा ने तो सिर्फ उद्घाटन के पत्थर लगाए और झूठे वायदे किए।
राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पैंशन स्कीम बहाल करने का फैसला लिया है। ऐसे में हिमाचल में भी सरकार बनते ही ओल्ड पैंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा।