आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने वाला है। प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, जबकि चार से छह अक्तूबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया हैं, लेकिन इस दौरान हल्की बारिश की संभावना हैं। वहीं पांच अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में मौसम उनके दौरे में भी खलल डाल सकता है। इससे पहले मंडी में हुई युवा मोर्चा की रैली में भी खराब मौसम बाधा बना था। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री हिमाचल नहीं आए पाएं थे।
वहीं रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा है। दिनभर धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। हिमाचल में मौसम साफ रहने से प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ लगना शुरू हो गई हैं। राजधानी शिमला, मनाली, डलहौजी समेत अन्य पर्यटन स्थलों में अब सैलानियों की संख्या बढऩे लगी हैं। इससे पहले बरसात के मौसम के कारण सैलानी कम संख्या में हिमाचल का रुख कर रहे थे।