आवाज़ ए हिमाचल
20 जनवरी।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ नए मामले आए हैं। इनमें जिला कुल्लू में पांच, जिला शिमला, सोलन और चंबा में एक-एक मामला शामिल है। इनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 2368 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या अब 15 पहुंच गई है।
प्रदेश सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट किया है। वहीं गुरुवार को कोरोना से जिला कांगड़ा के तीन व्यक्तियों, जिला शिमला के दो, जिला ऊना और मंडी में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में गुरुवार 12,728 लोगों की सैंपलिंग हुई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में भले ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही हो, लेकिन सैकड़ों की संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। गुरुवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1681 रही। हिमाचल में सक्रिय मामलों की संख्या 12917 पहुंच गई है। महामारी से मरने वाली की संख्या 3899 हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में 10 दिन के भीतर कोरोना के मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। आठ जनवरी के बाद प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 15 हजार है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 8 जनवरी को प्रदेश में 2793 सक्रिय मामले थे। अब इनकी संख्या 15 हजार हो गई है। बेड ऑक्यूपेंसी भी लगभग पांच गुना बढ़ गई है। 8 जनवरी को कुल 51 बिस्तरों पर कोविड पॉजिटिव मरीज थे। इनमें 31 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी। केवल 3 मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत थी।
वीरवार तक कुल 15 हजार सक्रिय मामलों में से 249 कोविड रोगी भर्ती हैं। इनमें 132 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और सिर्फ 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, बाकी 115 मरीज कमरे की हवा में स्वस्थ हैं। प्रदेश में कोविड पॉजिटिव मरीजों के दाखिले में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोविड पॉजिटिव रोगियों के कुल प्रवेश में से 0.9 प्रतिशत रोगियों को आईसीयू और वेंटिलेटर की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि फरवरी मध्य में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।