आवाज ए हिमाचल
30 जून। हिमाचल में अब इस सप्ताह 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इस सप्ताह केवल 45 साल से ज्यादा और प्राथमिकता वाली श्रेणियों में रखे गए लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी वर्गों के बीच वैक्सीनेशन बैलेंस बनाए रखने को लेकर सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुधवार, 30 जून से इस सप्ताह का वैक्सीनेशन शेड्यूल बदल दिया जायेगा।
18 से 44 साल के लोगों में वैक्सीन लगाने को भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में राज्य में 45 प्लस और प्राथमिकता श्रेणी में रखे गए लोग वैक्सीन लगाने से पिछड़ रहे हैं। पिछले सप्ताह भी सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को 18 प्लस को वैक्सीन लगाने के लिए अतिरिक्त दिन दिए थे। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि सभी श्रेणियों में वैक्सीनेशन बैलेंस बनाए रखने को लेकर इस सप्ताह अब 45 प्लस और प्राथमिकता श्रेणी में रखे गए लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। अगले सप्ताह दोबारा से रिव्यू कर आगामी योजना बनाई जाएगी।