हिमाचल में इलाज अब आसमान के रास्ते: सड़कें बंद होने पर ड्रोन पहुंचाएंगे दवाइयां, एम्स बिलासपुर का हाईटेक प्लान

23 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में अब आपात स्थिति में इलाज के लिए सड़क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। एम्स बिलासपुर ने दवाइयां, वैक्सीन और मेडिकल सैंपल पहुंचाने के लिए हाईटेक ड्रोन सेवा शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

यह सेवा खास तौर पर बर्फबारी, भूस्खलन और सड़क बंद होने की स्थिति में काम आएगी। ड्रोन बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (BVLOS) तकनीक से लैस होंगे और एक बार चार्ज करने पर करीब 100 किलोमीटर तक उड़ान भर सकेंगे। वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग तकनीक के चलते ड्रोन बेहद कम जगह में सुरक्षित रूप से उतर सकेंगे।

ड्रोन में इमरजेंसी रिकवरी सिस्टम होगा, जिससे संचार टूटने या मौसम खराब होने की स्थिति में वह स्वतः एम्स बेस स्टेशन लौट आएगा। पेलोड बॉक्स में तापमान नियंत्रण की सुविधा रहेगी, ताकि वैक्सीन और जैविक सैंपल सुरक्षित रहें। परियोजना के लागू होने से सर्दियों और मानसून में कट जाने वाले इलाकों में मरीजों को समय पर दवा मिलने में बड़ी मदद मिलेगी।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *