आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । प्रदेश में आने वाले दिनों के दौरान मानसून फिर सक्रिय होगा। मौसम विभाग द्वारा राज्य में 11 अगस्त तक अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। विभाग द्वारा राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर में मौसम ज्यादा खराब होने की सम्भावना जताई गयी है ।
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने के अधिकतम तापमान में गत बुधवार के मुकाबले हल्की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आंकी गई है।