आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में आधी रात को राहत की फुहार बरसी। रात को एक से दो बजे के बीच प्रदेश के निचले जिलों के अधिकतर क्षेत्र में बादल थोड़ी देर के लिए खूब बरसे। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है तो वहीं अरसे से सूखी पड़ी जमीन में भी नमी नजर आई।
प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल यानी 13 व 14 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला में आंधी चलने, बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। केलंग का तापमान 12 साल बाद सबसे अधिक 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।