आवाज ए हिमाचल
18 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 5061 स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना के टीके लगेंगे। प्रदेश में पहले दिन 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकारण अभियान में 963 लोग वंचित रह गए हैं। इन्हें भी सोमवार को ही टीका लगेगा। इनमें से कुछ राज्य से बाहर थेे, तो कुछ असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन इन सभी को वैक्सीन दी जानी है। ऐसे में अब इन्हें आने वाले वैक्सीनेशन के दिनों में टीका लगाया जाएगा, ताकि सभी हेल्थ केयर वर्करों का वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सके।