आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । आज विधानसभा सत्र के बाद विधानसभा सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। बैठक में स्कूल खोलने के फैसले की समीक्षा होने हैं । स्वास्थ्य विभाग कोविड के बढ़ते मामलों पर प्रस्तुति देगा। इस पर संभावना जताई जा रही है कि सरकार सख्ती बढ़ा सकती है।
विधानसभा में पेश करने से पहले कुछ बिलों को भी मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जा सकता है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की सिफारिश कर सकता है। ऊना, मंडी, कांगड़ा मेें कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इन जिलों में कोरोना के नियमों को सख्ती से लागू किया जा सकता है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते और ऑक्सीजन प्लाट स्थापित करने, 50 नर्सों और 40 पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती और नेरवा, मंडी में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने पर भी बैठक में मंथन होगा।