जिम और सिनेमाहाल खोलने को भी मिली मंत्रिमंडल की मंजूरी
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 14 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थी 17 फरवरी से स्कूलों में जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल का यह फैसला शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दोनों स्कूलों पर लागू होगा।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ली जाएंगी। कोविड नियमों के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी। गौर रहे कि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने जिम और सिनेमाहाल खोलने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उधर, मंत्रिमंडल ने यह निर्णय भी लिया है कि अगर न्यू पेंशन स्कीम वाले कर्मचारी की मृत्यु सेवाकाल में हो जाती है तो उन्हें सारे लाभ पुरानी पेंशन स्कीम वाले कर्मचारी की तरह मिलेंगे।