आवाज़ ए हिमाचल
11 अगस्त । हिमाचल में पहली से जमा दो तक के विषयों की जानकारी विद्यार्थी ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे। इसमें हिमाचल शिक्षा बोर्ड के सभी विषय शामिल किए गए हैं। एससीईआरटी सोलन ने दीक्षा पोर्टल अपलोड कर दिया है। विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए अलग से पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं।
इसके लिए अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। विद्यार्थियों और अध्यापकों को ऑनलाइन माध्यम से जोडने के लिए एससीईआरटी सोलन की ओर से पहली से जमा दो तक के विषयों को पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य किया जा रहा था। यह कार्य अब पूर्ण हो गया है।
इसमें विद्यार्थियों और अध्यापकों को ऑनलाइन विषयों के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाएगी। विषय को देखने के लिए पहले दीक्षा एप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद इसमें अपना पंजीकरण करवाने के बाद विद्यार्थी और अध्यापक विषय से सबंधित जानकारी ले सकेंगे।