आवाज़ ए हिमाचल
11 मार्च। हिमाचल में अक्टूबर 2021 तक लकड़ी के सभी बिजली के खंभों को बदल दिया जाएगा। इस महीने 31 मार्च तक लकड़ी के एक हजार खंभे बदले जाएंगे। अभी तक 27 हजार खंभों को बदला गया है। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कही। मंत्री ने बताया इस साल हिमपात के दौरान शोघी में 33 केवी जतोग-तारादेवी और कोट फीडर लाइन के प्रभावित होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऐसा फिर न हो, इसके लिए वहां 33-11 केवी सब स्टेशन का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
रोहड़ू के कांसाकोटी में 22 केवी कंट्रोल प्वाइंट निर्माणाधीन है। इसका कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। ऊर्जा मंत्री ने विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के सवाल के जवाब में कहा कि पिछले तीन साल के दौरान 31 जनवरी 2021 तक रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 73 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। चिडग़ांव में निर्माणाधीन 22 केवी कंट्रोल प्वाइंट का इलेक्ट्रिकल कार्य पूरा हो चुका है। कंट्रोल प्वाइंट यार्ड की फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है और 31 मार्च तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में यहां ट्रांसफार्मर को स्टोर करने के लिए एक स्टोर स्थापित किया जाएगा।