आवाज ए हिमाचल
15 मार्च। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। सोमवार को सत्र के बाद विधानसभा परिसर में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निजी स्कूलों में फीस नियंत्रित करने से जुड़ा प्रस्ताव आएगा। राजस्व कानूनों का सरलीकरण करने से जुड़े दो संशोधन विधेयकों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार कुछ बंदिशें भी लगा सकती है। लोग मास्क नहीं पहने रहे हैं, ऐसे में सरकार सख्ती बढ़ा सकती है। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी। विधानसभा का सत्र आज दो बजे शुरू होगा, ऐसे में बैठक देर शाम तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।