आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 9 मई। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रदेश सरकार को घेरते हुए चंबा जिला के एनएसयूआई कोऑर्डिनेटर प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने हिमाचल के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कहा कि गलती सरकार की है पुलिस भर्ती का पेपर लीक होना सरकार की नाकामी है, लेकिन इसका भुगतान हिमाचल के युवाओं को करना पड़ रहा है। यूपी बिहार की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश भी पेपर लीक का अड्डा बनता जा रहा है, लेकिन जयराम सरकार इसे रोकने में असमर्थ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चहेतों को नौकरी देने के चक्कर में प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। हिमाचल प्रदेश में वैसे ही रोजगार की कमी है। युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और जो थोड़ा बहुत रोजगार बचता है, उस पर सरकार के ही लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं।
उन्होंने मांग कि है कि इस मामले कि कड़ी जाँच करवाई जाए और संलिप्त आरोपियों कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह का मामला दोबारा पेश न आए।