आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
25 फरवरी।हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया ने बताया कि हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी किसी भी तरह का सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं करने जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार और नूरपुर प्रशासन ने लोक बॉडी को आश्वस्त किया है कि वे पठानकोट-मंडी फोरलेन परियोजना के प्रभावित लोगों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं करेंगे, उन्हें उनका जायज हक दिया जाएगा।राजेश पठानिया ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें यह नहीं बता देती कि वे क्या रेट दे रही है तब तक वे किसी भी प्रकार के आंदोलन की पहल नहीं करेंगे और अगर प्रशासन ने लोगों के जायज हक को छीनने का प्रयास किया तो लोक बॉडी किसी भी हालत में चुप नहीं बैठेगी।लेकिन वर्तमान स्थिति में हिमाचल मानवाधिकार लोकबॉडी किसी भी तरह के आंदोलन में हिस्सा नहीं लेगी।