आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक व्यक्ति ने जाली दस्तावेज बनवाकर करुणामूलक नौकरी हासिल कर ली। यह मामला ऊना जिला के चताड़ा गांव के 2 भाइयों से जुड़ा है। मामले की शिकायत चताड़ा के सगे भाई नरेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने इसके आधार पर गुरनाम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में शिकायतकर्ता नरेश कुमार ने बताया कि उसके पिता बागवानी विभाग में कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद भाई गुरनाम सिंह ने सुभाष चंद के साथ मिलकर जाली कागजात बनाए। इसके बाद गुरनाम सिंह ने करुणामूलक आधार पर पिता की नौकरी हासिल कर ली। जो रिश्ते में उसका सगा भाई लगता है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में विभिनन धाराओं के तहत गुरनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।