हिमाचल: फंदे से लटका मिला 9 माह के बच्चे और मां का शव 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 कोटखाई (रोहडू़), 19 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में जुब्बल-कोटखाई के तहत रतनाड़ी में नौ महीने के शिशु और मां का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के आने से पहले पति ने दोनों के शवों को नीचे उतार दिया था। दोनों की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम और फोरेसिंग रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार की बताई जा रही है, जब रतनाड़ी गांव में मजदूरी करने वाला सागर दिहाड़ी लगाने के लिए गया था। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह वापिस पहुंचा तो नौ महीने का बच्चा और मां फंदे से लटके हुए थे। यह देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसने इस बारे में बगीचे के मालिक को सूचित किया और फंदे से दोनों को नीचे उतार दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कोटखाई से टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक महिला की पहचान कमला और नवजात का नाम रोशन था।

यह परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और यहां पर स्थानीय व्यक्ति के बगीचे में रहता था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पूरे मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल जुन्गा से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। विशेषज्ञों ने सोमवार को घटना स्थल का जायजा लिया और वहां से साक्ष्यों को एकत्रित कर वापस लौट गई है। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाएगा। कोटखाई पुलिस थाना प्रभारी मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *