आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )
08 सितम्बर । हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्पलाइज यूनीयन चंबा यूनिट की बैठक आज बिजली बोर्ड़ कार्यालय परिसर चंबा में भोजनावकाश के समय संपन्न हुई जिसमें बोर्ड़ द्वारा नवनिर्मित 33/11 के वी उपकेंद्रों को प्राईवेट कंपनियों को सौंपने का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक के माध्यम से 33/11के वी उपकेंद्र मरेडी से लाभान्वित होने वाली लगभग 20 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और आम जनता से अपील की गई कि उपरोक्त बने नए सब-सटेशन को निजि कंपनी को दिए जाने का पुरजोर विरोध करें ताकि युवाओं के भविष्य ध्यान में रखते हुए उनको सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
इसके अलावा 23 सितंबर को शिमला में होने वाले यूनीयन के स्वर्ण जयंती समारोह के बारे में भी चर्चा हुई और यन निर्णय लिया गया कि चंबा यूनिट से एक सौ कर्मचारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मंडल स्तर पर मांग पत्र तैयार किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता यूनीयन के राज्य मुख्य सलाहकार अनिल कुमार वर्मा ने की। इसमें राज्य संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, चंबा यूनिट के प्रधान दरवारी लाल, सचिव प्रताप चंद, जोनल सचिव श्री आत्मा राम, वित्त सचिव अरुण कुमार, नरेश कुमार, राम शरण, संजीव कुमार, ललित शर्मा और खेम सिंह इत्यादि उपस्थित