आवाज ए हिमाचल
01 जून। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की विभिन्न शाखा प्रमुखों की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी। प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने और जमा दो कक्षा के शेष रहते पेपरों एवं परीक्षाओं के संचालन पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी करेंगे। बैठक में बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बैठक में दसवीं के छात्रों को प्रमोट करते हुए रिजल्ट बनाने और जमा दो कक्षा की परीक्षा का संचालन के लिए योजना बनाई जाएगी।
अभी तक फस्ट टर्म, सेकेंड टर्म, प्री-बोर्ड, इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दसवीं का रिजल्ट बनाया जा रहा है। इसके अलावा जमा दो कक्षा की परीक्षा के संचालन के लिए डेटशीट तैयार करनी है। परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जमा दो की परीक्षा 15 जून के बाद करवाने की तैयारी है। सात जून तक डेटशीट जारी की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा बैठक में परीक्षाओं के लेकर आगामी रूपरेखा तय होगी।