आवाज़ ए हिमाचल
12 मार्च। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए अभी से कमर कस ली है। शिक्षा बोर्ड ने अगले सत्र के लिए स्कूलों में पुस्तकें पहुंचा दी हैं। वहीं, कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की पुस्तकें व प्रेक्टिकल पुस्तकें भी बाजार में उपलब्ध करवा दी है।प्रदेश सरकार की अोर से पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पुस्तकें दी जाती है। इसकी व्यवस्था प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड करता है। एेसे में शिक्षा बोर्ड ने किताबें स्कूलों तक तकरीबन पहुंचा दी है। अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में दाखिले लेने वाले पहली से दसवीं तक के छात्रों को यह पुस्तकें उपलब्ध हो जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी से दो चार न होना पड़े, इसके लिए उन्होंने अभी से पुस्तकें पहुंचा दी है। पहली से दसवीं तक की किताबें स्कूलों में उपलब्ध हो गई हैं, जबकि ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की पुस्तकें व प्रेक्टिकल पुस्तकें बाजरा में उपलब्ध करवा दी हैं ताकि किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी न हो।