आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला।
24 जून। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने वाला है। दो महीने से रिजल्ट के इंतजार में बैठे विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। शिक्षा बोर्ड 27 जून को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम 24 व 25 जून को घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन अंकतालिका व अवार्ड लिस्ट को फिर से जांचने के लिए वक्त लग रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि 26 जून को रविवार है व अवकाश है ऐसे में 27 जून को परीक्षा परिणाम घोषित होने जा रहा है।
इस बीच 25 जून की शाम भी परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है। लेकिन इसकी संभावना कम ही है। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी आने वाले समय में न हो, इसके लिए परीक्षा परिणाम को घोषित करने से पहले तमाम औपचारिकताओं व बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है, ताकि कोई कमी न रहे। जिससे विद्यार्थियों को परेशान होना पड़े।