आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल (धर्मशाला )
04 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा, टीजीटी आर्टस व शास्त्री ,नॉन मेडिकल ,एलटी,डीएलडी/जेबीटी व मेडिकल ,पंजाबी व उर्दू परीक्षा की आंसर की जारी की है। बोर्ड के अक्षय सूद ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ विषयों की टैट परीक्षा, टीजीटी आर्टस व शास्त्री 13 नवंबर, नॉन मेडिकल व एल टी की 14 नवंबर, डीएलडी/जेबीटी व मेडिकल की 21 नवंबर और पंजाबी व उर्दू की परीक्षा 28 नवंबर को प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था।

इन सभी प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अध्यापक पात्रता परीक्षाओं से संबंधित अस्थाई उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट WWW.hpbose.org पर अपलोड कर दी गई है। उपरोक्त टैट परीक्षाओं से सम्बन्धित उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 09 दिसंबर तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को email id : hpboseso [email protected] पर मेल द्वारा भेज सकते हैं तथा अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

9 दिबंसर के उपरान्त उत्तर कुंजी से सम्बधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्ति आपत्तियों दर्ज करवाने वाले भेजने वाले अभ्यार्थी 9 दिसंबर सायं पांच बजे तक डाक का पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकृत तथ्यों रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है। कि अपनी आपत्ति ईमेल के माध्यम से केवल ही एक बार ही भेजें। अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी दूरभाष न०01892-242134 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।